Saturday, 22 December 2012

अमेरिकी ओलिविया कल्पो ने मिस यूनिवर्स 2012 का खिताब जीता


ओलिविया कल्पो ने मिस यूनिवर्स 2012 का खिताब 19 दिसंबर 2012 को जीता.बुधवार को लॉस वेगास के प्लेनेट हॉलीवुड कैसिनो में आयोजित प्रतियोगिता में 88 देशों की सुंदरियों को पछाड़ कर ओलिविया कल्पो ने यह खिताब हासिल किया।

मिस यूनिवर्स ओलिविया कल्पो
उन्हें पिछले साल की मिस यूनिवर्स अंगोला की लीला लोपेज ने ताज पहनाया। भारत की शिल्पा सिंह आखिरी दस में जगह बनाने में नाकाम रहीं।

फिलीपींस की जैनी तुगोनो दूसरे  बिहार की 23 वर्षीय शिल्पा 2007 के बाद टॉप 16 में पहुंचने वाली पहली भारतीय सुंदरी हैं। इससे पहले 2000 में यह खिताब लारा दत्ता ने जीता था।
मिस यूएसए कल्पो बनी मिस यूनिवर्स
अमेरिकी गायक की लो ग्रीन, वेनेजुएला के बेस बॉल चैंपियन पाबलो सैंडोवाल, जापान के मशहूर शेफ माशाहारू मोरीमोतो और अमेरिकी बीच वॉलीबॉल चैंपियन केरी वाल्स जेनिंग्स प्रतिस्पर्धा के निर्णायक मंडल में शामिल थे.

No comments:

Post a Comment